
नई दिल्ली । भारतीय रेल में सफर करने वालों खासकर धूम्रपान करने वालों को सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ऐसा करना भारी पड़ सकता है। दरअसल, रेल प्रसासन ने ट्रेन में सफर के दौरान या रेलवे परिसर में स्मोकिंग करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। आग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे द्वारा बनाई गई योजना के तहत अगर कोई ट्रेन में स्मोकिंग करता पकड़ा जाएगा तो उसे जेल भेजा जा सकता है। साथ ही जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।
रेलवे एक्ट के तहत ट्रेन में धूम्रपान करना अपराध है, लेकिन इसके लिए अभी सिर्फ 100 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माना मामूली होने के कारण स्मोकिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। अब सरकार ना सिर्फ इस जुर्माने को बढ़ाने की योजना बना रही है, बल्कि जेल की सजा समेत कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। बता दें कि हाल ही में देहरादून शताब्दी एक्स्प्रेस और लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में आग की घटनाएं सामने आईं थीं। जिसमें देहरादून शताब्दी में आग हादसे की जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि किसी यात्री ने रेलवे के बाथरुम में सिगरेट पीने के बाद इसे डस्टबिन में फेंक दिया था जिसके बाद कोच में आग लगी।